Our Services- Click here
Astrological ConsultationHoroscope ReadingAsk a Question
Kundali Matching for Marriage
अक्षय तृतीया – 3 मई 2022, मंगलवार
अक्षय तृतीया – 3 मई 2022, मंगलवार
वैशाख मास के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को अक्षयतृतीया कहते हैं। इस वैशाख शुक्ल तृतीया को पुनर्वसु नक्षत्र में रात के पहिले प्रहर में परशुराम भगवान उच्च के छः ग्रहों से युक्त मिथुन राशि पर राहु के रहते, रेणुका के गर्भ से अवतीर्ण हुए। सतयुग और त्रेतायुग का प्रारंभ भी इसी तिथि से हुआ है। यह कृतयुग की सबसे पहिले की तिथि है, इस कारण इसे युगादि तिथि भी कहा जाता है। यह तिथि सब पापों का नाश करनेवाली तथा सब सौभाग्यों को देनेवाली है।
वैशाख शुक्ल की अक्षय - तृतीया को पुष्प, धूप और विलेपनों से लक्ष्मी सहित भगवान जगद्गुरू नारायण का पूजन करना चाहिये। अक्षय तृतीया के दिन स्नान, जप, होम, स्वाध्याय पितृतर्पण और दान जो कुछ भी किया जाता है, वह सब अक्षय हो जाता है अर्थात उसका कभी नाश नहीं होता है। इसी कारण इसे अक्षया तिथि कहते हैं क्योंकि इसमें सुकृत अक्षय हो जाता है।
कनकसहित पानी के भरे हुए घड़े, सब रस अन्न, यव, सोना, वस्त्र और जो कुछ भी भगवान की प्यारी वस्तु श्रीकृष्ण-अर्पण की जाती है, वह सब अक्षय होती है। इस कारण इस दिन खरीददारी करने का भी प्रचलन हो गया। इस दिन भूमि, भवन, सोना, गाड़ी- मोटर का खरीदना समृद्धिदायक समझा जाता है।
ज्योतिषीय दृष्टि से खरीददारी – मेष लग्न में जन्म लेने वाले जातकों के लिए चाँदी की वस्तु खरीदना ज्यादा लाभकारी होगा। वृष लग्न में जन्म लेने वाले जातकों के लिए पीला धातु और सफेद धातु कुछ भी खरीदना शुभफलदायी होगा। मिथुन लग्न में जन्म लेने वाले जातक गाड़ी – मोटर खरीद सकते हैं। कर्क लग्न में जन्म लेने वाले जातक सोना, चाँदी कुछ भी खरीद सकते हैं। सिंह लग्न में जन्म लेने वाले जातक कांस्य वगैरह की वस्तु खरीदें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। कन्या लग्न में जन्म लेने वाले जातक को इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीददारी करना उचित होगा। तुला लग्न में जन्म लेने वाले जातक बहुत महंगी वस्तु न खरीदें। वृश्चिक लग्न में जन्म लेने वाले जातक को भूमि – भवन खरीदने पर ध्यान देना चाहिए। धनु लग्न में जन्म लेने वाले जातक भी भूमि-भवन की खरीददारी पर ध्यान दे सकते हैं। साथ ही वह सोना – चाँदी भी खरीद सकते हैं। मकर लग्न में जन्म लेने वाले जातक के लिए कुछ भी खरीददारी कर सिर्फ शगुन करने की बात होगी। कुम्भ लग्न में जन्म लेने वाले जातक गाड़ी-मोटर, इलेक्ट्रॉनिक वस्तु , पीला धातु कुछ भी खरीद सकते हैं। अंत में मीन लग्न में जन्म लेने वाले जातक पीला धातु, सफेद धातु, इलेक्ट्रॉनिक वस्तु कुछ भी खरीद कर अक्षय – तृतीया का शुभफल प्राप्त कर सकते हैं।
Blog Home page-Click Here